कश्यप सन्देश

15 October 2025

ट्रेंडिंग

10 जुलाई राष्ट्रीय मछुआरा दिवस कार्यक्रम में होंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि                  प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ निषाद ने किया आमंत्रण, उपमुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

लखनऊ। आगामी 10 जुलाई 2025 को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह सभागार, सहकारिता भवन में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय मछुआरा दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस आशय की जानकारी सहकार भारती मत्स्य पूजन प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय सदस्य कैलाश नाथ निषाद ने दी।

आज लखनऊ स्थित सात कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर कैलाश नाथ निषाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री मौर्य से भेंट कर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित होने की स्वीकृति प्रदान करते हुए मछुआ समुदाय के हित में कार्यरत संगठनों को शुभकामनाएँ दीं।

कैलाश नाथ निषाद, जो कि राष्ट्रीय प्रभारी – मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ (उत्तराखंड एवं बिहार) भी हैं, ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य मछुआ समुदाय की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण पर चर्चा करना है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से मछुआ समुदाय के प्रतिनिधि, समाजसेवी, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top