
कानपुर, 4 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने आज महाराष्ट्र प्रदेश के राज भवन मुंबई में उप राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी सी पी राधाकृष्ण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने उन्हें आगामी चुनाव में जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के नेतृत्व में एनडीए उम्मीदवार ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे।
सांसद अवस्थी ने कहा कि यह चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। एनडीए प्रत्याशी का व्यापक अनुभव और दूरदर्शी सोच देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सहायक होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्ष चाहे जितनी नकारात्मक राजनीति करे, लेकिन जनता और जनप्रतिनिधियों का भरोसा एनडीए पर कायम है और निश्चित रूप से विजय का परचम लहराएगा।
भेंट के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर सहित उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि उप राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के बाद देश की संसदीय परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ करने में उनकी अहम भूमिका होगी।