कश्यप सन्देश

9 September 2025

ट्रेंडिंग

गोरखपुर में जल्द खुलेगा स्टडी सेंटर, जलांचल प्रगति संस्थान का समाजोत्थान हेतु बड़ा कदम

गोरखपुर। जलांचल प्रगति पथ संस्थान द्वारा आज गोरखपुर में एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधक, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा सैकड़ों युवा शामिल हुए। उपस्थित सभी ने शिक्षा, नशामुक्ति, नारी सशक्तिकरण, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर गहन चर्चा की और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़े भाई उदय राज निषाद, नगीना साहनी, आयोजक डॉ. योगेश निषाद, सह-आयोजक अरुण निषाद, एडवोकेट अभिमन्यु निषाद, अंगद साहनी, रविंद्र निषाद, सुरेंद्र निषाद, एडवोकेट मेवालाल निषाद, अनिकेत निषाद सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व हजारों समाजसेवी शामिल रहे। सभी ने जलांचल प्रगति पथ की विचारधारा को अपनाने और समाज में जागरण अभियान चलाने पर सहमति जताई।

जलांचल प्रगति पथ – एक विचार, एक आंदोलन

जलांचल प्रगति पथ किसी राजनीतिक संगठन से अलग, शिक्षा व समाज उत्थान का अराजनीतिक आंदोलन है। इसका उद्देश्य जलांचल क्षेत्र के बच्चों और युवाओं का समग्र विकास करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में जागरूकता लाना है। संगठन का लक्ष्य है कि शिक्षा और अनुशासन के माध्यम से सक्षम नागरिक तैयार किए जाएँ जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

संगठन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे चाटूकारिता से बचते हुए अपने विचारों, आदर्शों और चरित्र निर्माण पर ध्यान दें। अनुशासन और सहयोग के बल पर ही समाज की वास्तविक प्रगति संभव है। यह कार्य कठिन अवश्य है, पर असंभव नहीं है।

स्टडी सेंटर से नई शुरुआत

जलांचल प्रगति पथ गोरखपुर में बहुत जल्द अपना पहला जलांचल स्टडी सेंटर शुरू करने जा रहा है। यह केंद्र शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए कार्य करेगा। संगठन का मानना है कि बदलाव रातोंरात नहीं आता, इसके लिए निरंतर प्रयास और परिश्रम की आवश्यकता होती है।

पिछले 15 वर्षों में जलांचल प्रगति पथ ने समाज में नई पहचान बनाई है और इसे एक विचारधारा के रूप में स्थापित किया है। आज यह संस्था प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

आगे का रास्ता

जलांचल प्रगति पथ ने सभी समाजजनों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान से जुड़ें, नशामुक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में योगदान करें। संगठन का विश्वास है कि अनुशासन, शिक्षा और सहयोग से समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top