
शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में सहकार भारती की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री सर्वेश त्रिवेदी जी ने की, जबकि संचालन प्रदेश सहसंयोजक मत्स्य प्रकोष्ठ श्री शिवम कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री माननीय अरविंद दुबे जी द्वारा माँ भारती एवं परम श्रद्धेय स्व. लक्ष्मण राव इनामदार जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।


जिला अध्यक्ष सर्वेश त्रिवेदी ने मुख्य अतिथियों का माला एवं शाल पहनाकर स्वागत किया। साथ ही प्रबुद्ध वरिष्ठ गणों को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए प्रकोष्ठों के गठन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठों के माध्यम से सहकारी समितियों का गठन कर स्वदेशी उत्पादों का निर्माण, क्रय-विक्रय तथा समितियों का सहकार भारती में पंजीकरण कर सदस्यता अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सहकारिता का यह जन आंदोलन अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे, यही सहकार भारती का ध्येय है।
प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सहकार भारती द्वारा बीपैक्स प्रकोष्ठ का प्रदेश अधिवेशन आगामी 5 अक्टूबर को लखनऊ के सहकारिता भवन, चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें बीपैक्स एवं सरकारी समितियों के पदाधिकारी आमंत्रित हैं।


बैठक में श्री जैल सिंह (गन्ना प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रमुख), श्री दिग्विजय सिंह (बरेली विभाग संयोजक), श्री मुनेंद्र पाल (पीलीभीत), श्री मनोज, श्री अमित सहित महानगर अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह, नीरज, रोहित शर्मा, सुरेंद्र दीक्षित, मेवाराम, अवधेश, अनिल, बुद्धपाल, रामचंद्र, दीपक, अजय, विनोद, प्रमोद, महेश सहित अनेक सहकार बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का समापन प्रदेश प्रमुख मत्स्य प्रकोष्ठ श्री अभिनव कश्यप द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।