कश्यप सन्देश

14 October 2025

ट्रेंडिंग

विधायक राहुल सोनकर ने आयुष अस्पताल को विधायक निधि किया सहयोग

कानपुर नगर, 23 सितम्बर 2025
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर माननीय विधायक श्री राहुल सोनकर ‘बच्चा जी’ ने 50 सैया आयुष अस्पताल, कानपुर नगर का भ्रमण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विधायक ने परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छ एवं हरित वातावरण का संदेश दिया और अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अस्पताल में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही विधायक ने अपनी विधायक निधि से अस्पताल को चार स्टील बेंच एवं एक वाटर कूलर प्रदान किए।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा—
“आयुष पद्धति भारतीय परंपरा की अमूल्य धरोहर है। यह केवल रोगों के उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली की ओर प्रेरित करती है। केंद्र व राज्य सरकार आयुष चिकित्सा के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्यरत है।”

कार्यक्रम में डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top