
संदीप कश्यप/ब्यूरो चीफ, सीतापुर (कश्यप संदेश)
सीतापुर। आरजीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने 16 से 23 सितंबर 2025 तक 10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह का मुख्य उद्देश्य आमजन में आयुर्वेद के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत 16 सितंबर को दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर से हुई, जिसका उद्घाटन आरजीएस मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव सावन शुक्ल ने किया। इस दौरान 2500 से अधिक मरीजों को मुफ्त परामर्श, जांच और आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
17 सितंबर को ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में शिविर का समापन हुआ। उनकी प्रेरणा से कॉलेज ने हर वर्ष इसी समय मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम का भव्य समापन 23 सितंबर को हुआ। मुख्य अतिथि एसीपी उत्तर प्रदेश पुलिस श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि आयुर्वेद केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी संतुलित रखता है, इसलिए युवा पीढ़ी को इसे अपनाना चाहिए।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार, अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा, मैनेजर अंकित मिश्रा, डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. नवीन दुबे, डॉ. गिरी, डॉ. संजय खोलिया, डॉ. हिमांशु, डॉ. गणेश द्विवेदी सहित अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि आयुष मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप जन-जागरूकता रैली, बाइक रैली, आयुर्वेदिक प्रदर्शनी तथा छात्र कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अंतिम दिन मोटापा, मधुमेह, जीवनशैली और आयुर्वेदिक औषधियों पर एक वैज्ञानिक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, लखनऊ के छात्र एवं शिक्षक भी सम्मिलित रहें।