कश्यप सन्देश

19 January 2026

ट्रेंडिंग

सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन में बनी 15 जोड़ों की  सहमति

कानपुर नगर। महर्षि कश्यप निषाद जनकल्याण समिति द्वारा प्रखर नगर, कान्हा गौशाला के पास सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कानपुर नगर सहित आसपास के कई जिलों से वर-वधू पक्ष के लोग शामिल हुए और अपने योग्य वर एवं वधू का चयन किया।
सम्मेलन में लगभग 150 लोगों की सहभागिता रही, जिनमें से 30 लोगों ने पंजीयन कराया। इस दौरान 15 जोड़ों ने आपसी सहमति बनाते हुए सामूहिक विवाह में शामिल होने की स्वीकृति दी। समिति ने बताया कि वैवाहिक पंजीयन की प्रक्रिया आगामी समय तक जारी रहेगी तथा उचित समय पर आगे की सूचना दी जाएगी।
कार्यक्रम में समिति की ओर से उपस्थित लोगों के लिए जलपान एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई। समापन अवसर पर समिति के अध्यक्ष एड.श्याम कश्यप एवं प्रदेश महामंत्री रामबाबू निषाद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति के संजय कश्यप, सत्यप्रकाश कश्यप, अलंकार कश्यप, प्रमोद गौड़िया, अमित कश्यप, शंकर कश्यप, ऋषभ कश्यप, विराट कश्यप, राम स्वरूप, विवेक प्रसाद, मुकेश कश्यप, बबलू कश्यप, सागर कश्यप सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लोगों का उत्शाह वर्धन व सहयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top