
लखनऊ। मेरठ के ज्वालागढ़ हत्याकांड में दिवंगत सोनू कश्यप के परिजनों ने प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। आज पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मंत्री नरेन्द्र कश्यप के साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
मुलाकात के दौरान मृतक की बहन सुश्री आरती कश्यप एवं अन्य परिजनों ने मुख्यमंत्री जी को पूरे घटनाक्रम से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने परिवार की बातों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना तथा स्पष्ट शब्दों में आश्वासन दिया कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए हर संभव सरकारी सहायता और सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया।
इस कठिन समय में सरकार द्वारा मिले आश्वासन से पीड़ित परिवार ने संतोष व्यक्त किया और न्याय व्यवस्था पर अपना पूर्ण विश्वास जताया। परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के भरोसे से उन्हें न्याय की उम्मीद और मजबूती मिली है।


