कश्यप सन्देश

24 January 2026

ट्रेंडिंग

बिहार निषाद संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.हरेंद्र निषाद की पत्नी के निधन समाज में शोक  की लहर

स्व.दयावंती:पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व हरेंद्र निषाद की पत्नी

बिहार निषाद संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय हरेंद्र प्रसाद निषाद बाबू की धर्मपत्नी, 79 वर्षीय श्रीमती दयावंती देवी जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। यह अत्यंत दुःखद समाचार है। वे विगत लगभग तीन महीनों से अस्वस्थ चल रही थीं तथा फुलवारी शरीफ स्थित एम्स में उपचाररत थीं।
श्रीमती दयावंती देवी जी धार्मिक प्रवृत्ति की, शांत एवं सरल स्वभाव की महिला थीं। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि समाज को भी अपूरणीय क्षति पहुँची है, जिसकी भरपाई वर्तमान में संभव नहीं है।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में बिहार सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती रमा निषाद, बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लाल बहादुर प्रसाद बिंद, प्रधान महासचिव श्री धीरेन्द्र निषाद, धनंजय कुमार निषाद, श्रीमती कृष्णा देवी, जयमंगल चौधरी, जितेन्द्र प्रसाद निषाद, सुनील कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार, रघुनाथ महतो, जिबोधन महतो, शिवशंकर निषाद, विजय कुमार चौधरी, जयराज निषाद, पप्पू कुमार सहनी, बबन केवट, केदार सिंह, सुरेश प्रसाद, राजेश कुमार, अजय कुमार, मेघनाद सहनी, मदन प्रसाद सिंह, शंकर चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, बैजनाथ सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन शामिल हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top