कश्यप संदेश। बांगरमऊ।आज जनकल्याणम महासभा के तत्वाधान में मां गंगा महा आरती एवं दीपदान का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री जे के वर्मा जी ने कल्याण घाट गंगा हुक आगरा एक्सप्रेसवे बांगरमऊ मल्लावां बॉर्डर पर मां गंगा जी की महा आरती 1111 द्वीपों द्वारा की गई एवं दीपदान भी गंगा जी में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र निषाद सहसंयोजक मत्स्य प्रकोष्ठ सरकार भारती /प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय निषाद संघ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जनकल्याणम महासभा , कैलाश नाथ निषाद प्रदेश प्रमुख सहकार भारती मत्स्य प्रकोष्ठ/ राष्ट्रीय निषाद संघ, श्रीकांत तिवारी एडवोकेट अवध क्षेत्र संयोजक समग्र गंगा एवं आदर्श हॉस्पिटल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव , जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण निषाद जी वरिष्ठ समाजसेवी सोबरन लाल निषाद ने भी संबोधित किया प्रधान श्री सुरेश निषाद , मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय निषाद संघ जितेंद्र निषाद ,बांगरमऊ पत्रकार उदयभान निषाद एवं क्षेत्र के कई साधु सन्त महात्मा सहित सैकड़ो लोग गंगा आरती में शामिल रहे,
इस अवसर पर जेके वर्मा जी ने कहा कि कल्याण घाट पर भगवान राम निषाद राज जी की मूर्ति लगाए जाने का कार्य होगा एवं कल्याण सिंह जी की मूर्ति भी लगाई जाएगी साथ सरकार से मांग करता हूं कि यह घाट स्वर्गीय कल्याण सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से कल्याण घाट के रूप में सरकार विकसित करे राजेंद्र निषाद जी ने कहा यह बहुत अच्छा कार्य वर्मा जी ने मुझे भी कल्याण घाट पर मां गंगा जी की आरती करने कास्वभाग्य रहा और मैं हर वर्ष यहां जो भी सहयोग होगा उसको करता रहूंगा। अगली कड़ी में कैलाश निषाद ने कहा की हिंदुत्व,गाय ,गंगा की प्रबल समर्थक भाजपा सरकार से मै मांग करता हूं कि यह घाट का सौंदरीकरण किया जाए पक्का घाट निर्माण कराया जाए दोनों तरफ सर्विस रोड गंगा घाट तक बनाया जाए और राम मंदिर के प्रेरणा सूत्र अपनी सरकार की कुर्बानी देने वाले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की एवं भगवान राम निषाद राज गुह्य की भव्य मूर्ति अयोध्या में सरजू के घाट पर लगाई जाए एवं मंदिर का लोकार्पण पर कल्याण सिंह जी की पत्नी को अतिथि बनाया जाए गंगा आरती में महंत श्री श्री 108 शिवानी दास एवं दर्जनों संत महात्मा , रहें कमलेश राजपूत, बीडीसी ,पंकज कुलदीप ,श्रीकांत, बृजेश सिंह शिव बालक ,मनीराम, छत्रपाल सिंह, राजपूत दीपक निषाद आज हजारों लोग उपस्थित उपस्थित रहे|