कश्यप सन्देश

28 April 2025

ट्रेंडिंग

फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र
शेर सिंह राणा की खुली आज़ादी पर बिहार निषाद संघ का फूटा ग़ुस्सा: फुलन देवी हत्याकांड पर उठी फांसी की मांग
जबलपुर में निषादराज जयंती पर ग्वारीघाट में भव्य आयोजन
औरैया नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा, राजा निषाद एवं महर्षि कश्यप जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
फतेहपुर में निषाद-गुह एवं महर्षि कश्यप जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर दौड़ व साइकिल रेस का उद्घाटन DM और डी सी पी साउथ ने झंडी दिखाकर किया

जिलाधिकारी राकेश सिंह एवं डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार द्वारा साइकिल ड्रा के प्रथम विजेता आकाश वैश्य जूही कॉलोनी कानपुर को साइकिल उपहार स्वरूप भेंट करते

जिलाधिकारी व डीसीपी साउथ के हाथों लकी ड्रा के प्रथम विजेता आकाश वैश्य को साइकिल उपहार में भेंट की

कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित संडे को संजय वन मैं एक अनोखी पहल हिंदुस्तान द्वारा सुबह 7:00 बजे डबलोथान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जूनियर वर्ग और सिनियर वर्ग दौड़ एवं साइकिल रेस पंजा गेम फन डांस म्यूजिक जुंबा वार्मअप साइकिल रेस लकी ड्रा विजेता को उपहार पुरुस्कार कार्यक्रम संपादित हुए। उपस्थित कनपुरियों ने संडे को खूब मौज मस्ती की इस अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर जिला अधिकारी राकेश सिंह ने कहा की सुबह दौड़ना टहलना एवं साइकिल रेस स्विमिंग के माध्यम से अपने शरीर को फीट रख सकते हैं ऐसे आयोजनों में लोगों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए जिसेस फीट इंडिया हिट इंडिया रहने के लिए हर व्यक्ति अपनी नियमित रूप से व्यायाम योग आदि करना होगा,और कार्यक्रम के आयोजनकर्ता की सराहना की।

संजय वन रोड पर साइकिल रेस में प्रतिभाग करते जूनियर वर्ग के बच्चे

तत्पश्चात कानपुर जिला अधिकारी एवं डीसीपी रवींद्र कुमार के हाथों लकी ड्रा के प्रथम विजेता आकाश वैश्य जूही पीली कॉलोनी को भेंट किया गया द्वितीय व तृतीय विजेता को भी साइकिल भेंट की गई दौड़ एवं साइकिल रेस में विजेताओं को सिल्वर ब्रोंज एंड गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया गेम्स में पार्टिसिपेट रजिस्ट्रेशन करने वाले बच्चों को एवन साइकिल की तरफ से शर्ट भी वितरित की गई तथा पंजा गेम की विजेता वंदना सिंह साकेत नगर रही
कार्यक्रम में उदित नारायण संजय सचान डॉ प्रवीण सिंह डॉक्टर पल्लवी सिंह ओम प्रकाश शैलेश एवन साइकिल हेल्थ पार्टनर रीजेंसी हॉस्पिटल गिफ्ट पार्टनर स्कीन मंत्रा फिटनेस पार्टनर फोर्स फिट जिम सकेत नगर बच्चों की साइकिल रेस को जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की उसमें कुछ बच्चे गिर पड़े सीस्मिक रस को पूरा किया परंतु भूमी साहनी की साइकिल गिरने से हैंडल का ब्रेक टूट गया इस पर एवन साइकिल के डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि हमारे हैप्पी शोरूम गौशाला पर ले आएं फ्री ऑफ कॉस्ट साइकिल ठीक कर देंगे । कार्यक्रम में रेशमा वंदना अमृता भूमि यश राज हेना वर्षा, रामजी वैश्य

पंजा गेम विजेता वंदना सिंह उपहार भेंट प्राप्त करतीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top