कानपुर नगर बर्रा क्षेत्र स्थित शिवदेवी गेस्ट हाउस के प्रंगण में कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में आहूत हुई इस बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब परिवार के लड़के लड़कियों की सर्व जातिय सामूहिक विवाह के आयोजन के विषय पर तैयारी को लेकर चर्चा की गई आगामी 14 अप्रैल 2024 को पनकी मंदिर धाम मंदिर कानपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी के लिए चर्चा की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंथन किया गया इस कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल रूप देने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए बता दें कि कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समितिइस वर्ष 14 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रहा है ।संरक्षक श्री पन्नालाल कश्यप ,अध्यक्ष मुन्नीलाल कश्यप ,महामंत्री राजू सुरेश कश्यप, सतीस कश्यप वर्मा टैंट,कश्यप एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राज बहादुर धुरिया ,सतीश कश्यप धीरेंद्र उर्फ धीरू ,कश्यप मुकेश कश्यप,राम नरेश कश्यप महवीर बाथम एड, डा डी आर कश्यप अनील कुमार कश्यप, रामजी निषाद संतोष कश्यप फूलचंद कश्यप