कश्यप सन्देश

22 January 2025

ट्रेंडिंग

सुभाष कश्यप ने दी लक्ष्मी साहनी के सपनों को नई उड़ान

निषाद पार्टी संगठन प्रदेश अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद जी का जोरदार भव्य स्वागत हुआ

संदीप कश्यप सीतापुर विसवां में निषाद पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ब्यासमुनि निषाद जी ने कहा कि 16अगस्त 2016 राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद संगठन के गर्भ से निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की स्थापना हुई थी निषाद पार्टी ने जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ी है शायद ऐसी पार्टी कोई नहीं चल पाई क्योंकि 2022 के चुनाव आते आते अल्प समय में 11सीट जीत कर दिखा दिया निषाद पार्टी को अब आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है आप सभी यह आग्रह करने आया हूं कि हर वर्ष की भांति इस बार लखनऊ में पार्टी का स्थापना दिवस 16 अगस्त 2024को इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में मनाया जायेगा।
प्रदेश सचिव राजेश कश्यप ने कहा भारी बारिश के बावजूद निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं डगमगाया यह दर्शाता है कि मछुवा समाज के लोग अपने हक अधिकार और हिस्सा की हिस्सेदारी राजनीति के माध्यम से लेने के लिए कटिबद्ध है मैं धन्यवाद देता हूं निषाद पार्टी सुप्रीमो कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी का जिन्होंने गरीब शोषित वंचित वर्ग के लिए एक रास्ता बना दिया जिस समाज वर्ग के पार्टी का कारवां आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे उनको मुख्य धारा में आने से कोई रोक नहीं सकता है
जिला अध्यक्ष सुधीर कश्यप ने कहा कि आज निषाद पार्टी जन जन की साथी बन गई है कार्यकर्ता पदाधिकारी ने 2016 में बनी और 2017मे पार्टी चुनाव लड़ी 3महीने में पार्टी ने एक विधायक भदोही से विजय मिश्रा को बनाया 2022मे भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी बनकर 16सीटो पर चुनाव लड़ा जिसमें से 11विधायक जीत कर दिखा दिया पार्टी कमजोर नहीं दमदार बन गई अब समय दूर नहीं है जब निषाद पार्टी की सरकार बनेगी आप सभी से निवेदन है पार्टी की विचारधारा को गांव गांव तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें।
कार्यक्रम को प्रदेश सचिव आईटी सेल राजेश निषाद व अंगद निषाद जिला संरक्षक शिवलाल कश्यप जिला संगठन अध्यक्ष रामचन्द्र निषाद पुनीत कश्यप प्रदेश सचिव आई सेल जिला उपाध्यक्ष सुरेश निषाद कार्यक्रम आयोजक विधानसभा अध्यक्ष विशाल कश्यप महमूदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र निषाद ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर ओमप्रकाश निषाद बृजेन्द्र कश्यप रामसुत निषाद सुमित कश्यप अरविन्द कश्यप डा मिथिलेश कश्यप रिंकू कश्यप रामकिशोर निषाद दुर्गेश कश्यप कैलाश कश्यप राजीव निषाद जुगल किशोर कश्यप तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top