कानपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय इंडोर गेम्स “बैडमिंटन’ टेबल टेनिस चेस कैरम टूर्नामेंट एवं स्विमिंग कम वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन” का आयोजन 10 और 11 अगस्त 2024 को गैंजेज क्लब आर्य नगर, कानपुर मे आई०एम०ए० कानपुर के चिकित्सक सदस्यों एवं उनके परिवार जनो के लिए सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया।
आज 11अगस्त 2024 दिन रविवार को इस स्पोर्ट्स कैंप के द्वितीय दिन सभी प्रतियोगियों के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए और स्विमिंग स्पर्धायें हुई।
प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण आईएमए की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ पीयूष मिश्रा क्रीड़ा सचिव , डॉ संजय गुप्ता संयुक्त क्रीड़ा सचिव, डॉ मीरा अग्निहोत्री वरिष्ठ सदस्य, डॉ ए के आहूजा पूर्व अध्यक्ष, डॉ अनुराग मेहरोत्रा उपाध्यक्ष, डॉ ए के त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डॉ शालिनी मोहन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किए।
इस दो दिवसीय इंडोर गेम्स के विजेताओं के नाम निम्नलिखित है –
फाइनल रिजल्ट
टेबल टेनिस
पुरुष ओपन
विजेता- सृजन महाजन
रनरअप – डॉ. मानव लूथरा
50+ मेन्स
विनर – डॉ. पीयूष मिश्रा
रनरअप – डॉ. अनुराग मल्होत्रा
60+ पुरुष
विनर डॉ. आर. के दवे
रनरअप – डॉ. ए.एस. प्रसाद
60+ डबल
विजेता – डॉ आर के दवे और डॉ. धीरेंद्र कुमार
रनरअप- डॉ. ए एस प्रसाद और डॉ. ए.के. आहूजा
पुरुष ओपन डबल्स
विजेता डॉ. मानव लूथरा एवं डॉ. मो. अतहर
रनरअप – डॉ. पीयूष मिश्रा और डॉ. अनुराग मल्होत्रा
महिला 40 वर्ष
विजेता डॉ. सीमा द्विवेदी
रनरअप – डॉ शालिनी श्रीवास्तव
मिश्रित डबल
विजेता – डॉ. सीमा द्विवेदी और डॉ अनुराग मेल्होत्रा
रनरअप – डॉ. शालिनी श्रीवास्तव और डॉ. के के श्रीवास्तव
40 से 39 वर्ष
विजेता – नवकीरत
रनरअप डॉ. क्षमा शुक्ला बैडमिंटन
अंडर (8-13 वर्ष) पुरुष एकल
विनर – देवांश
रनरअप – अविरल
देवांश ने अविरल को (21-11) से हराया।
अंडर (8-13 ) स्त्री एकल
विनर – शानवी शिवहरे
रनरअप – अनन्या
शानवी शिवहरे ने अनन्या को (21-7) हराया
अंडर (14-18 वर्ष) पुरुष एकल
विनर – अनुग्रह गुप्ता
रनरअप – प्रांजल मिश्रा
अनुग्रह गुप्ता ने प्रांजल मिश्रा को (21-18) हराया
अंडर (40 से 50 वर्ष) पुरुष एकल
विनर – डॉ पुरुषोत्तम
रनरअप – डॉ मानव
डॉ. पुरुषोत्तम ने डॉ मानव को (15-12.,15-1) हराया।
अंडर (40 से 50 वर्ष ) पुरुष युगल
विनर – डॉ प्रमोद/ डॉ पुरुषोत्म
रनरअप – डॉ निशांत / डॉ दक्ष
डॉ प्रमोद/ डॉ पुरुषोत्म की जोड़ी ने डॉ निशांत / डॉ दक्ष को (15-21, 21-10, 21-19) हराया।
अंडर (40 से 50) महिला एकल
विनर – डॉ वृंदा दीक्षित
रनरअप – डॉ संगीता आर्या
डॉ वृंदा दीक्षित ने डॉ संगीता आर्य को (15-5,15-5) हराया।
अंडर (50+) पुरुष एकल
विनर – डॉ निर्भय सक्सेना
रनरअप – डॉ बिपिनजीत सिंह सलूजा
अंडर 50+ डबल्स
विनर – डॉ डी एस मर्तोलिया/ डॉ अंबरीश गुप्ता
रनरअप – डॉ संजय /डॉ. रवि गर्ग
मिक्स डबल्स
विनर – डॉ मानव / डॉ वृंदा
रनरअप – डॉ श्रुति गुप्ता / अनुग्रह
डॉ. मानव/डॉ वृंदा ने अनुग्रह/डॉश्रुति गुप्ता को (15-12-15-1) हराया।
ओपन बॉयज़ डबल्स
विनर – संचित/ आर्यन
रनरअप – आरुष/ आराव
संचित/आर्यन ने आरुष/ आरव को (21-16) हराया।
कैरम
विनर – डॉ शालिनी मोहन
रनरअप – डा० शुभी विरयानी
अंडर 10 वर्ष
विनर – स्वरित ओमर
विनर – डॉ रिजिव
रनरअप – डॉ मानव लूथरा
अंडर 14 वर्ष
विनर – नवकीरत
रनरअप – आयुष्मान कुशवाहा
चेस
अंडर 14 वर्ष
विनर – अनुग्रह
रनरअप – आहना तोमर
विनर – डॉ एन सी त्रिपाठी
रनरअप – डॉ विकास झुनझुनवाला
तैराकी
लड़के 8-13 साल25 मीटर फ्री स्टाइल
अर्णव भूषण 28.80 प्रथम स्थान
अभिज्ञान भूषण द्वितीय स्थान
8 से 13 वर्ष बालिका 25 मीटर फ्री स्टाइल
आद्विक वर्मा 37.33 प्रथम स्थान
40 से 60 वर्ष पुरुष 25 मीटर फ्री स्टाइल
डॉ. देबज्योति देबरॉय प्रथम
डॉ. आशीष महेंद्र सेकंड
40 से 60 साल महिलाएं 25 मीटर फ्री स्टाइल
डॉ प्राची मिश्रा प्रथम
डॉ-क्षमा शुक्ला द्वितीय
60 से 70 वर्ष पुरुष 25 मीटर फ्री स्टाइल
डॉ. पी.सी. बाजपेई प्रथम
डॉ. पंकज कपूर द्वितीय
70+ पुरुष 25 मीटर फ्री स्टाइल
डॉ. अजय तिवारी प्रथम
डॉ. ए. के. बर्मन द्वितीय
लड़के 8 से 13 वर्ष बैक/ बटर/ ब्रेस्ट
अर्णव भूषण प्रथम
आयुष्मान कुशवाह द्वितीय
8 से 13 वर्ष महिला 25 मीटर बैक/ बटर/ ब्रेस्ट
अद्विका वर्मा प्रथम
40 से 60 वर्ष 25 मीटर ब्रेक/ बटर/ ब्रेस्ट
डॉ. आशीष महेंद्र प्रथम
डॉ अविजीत कुमार द्वितीय
40 से 60 वर्ष महिलाएं 25 मीटर बैक/ बटर/ ब्रेस्ट
डॉ. प्राची मिश्रा प्रथम
डॉ. क्षमा शुक्ला द्वितीय
60 से 70 वर्ष के पुरुष 25 मीटर बैक/ बटर/ ब्रेस्ट
डॉ. पंकज कपूर प्रथम
डॉ. पी.सी बाजपेई द्वितीय
70+ पुरुष 25 मीटर बैक/ बटर/ ब्रेस्ट
डॉ. ए.के बर्मन प्रथम
डॉ. अजय तिवारी द्वितीय
ओपन एज ग्रुप के पुरुष 100 मीटर फ्री स्टाइल
डॉ. आशीष महेंद्र प्रथम
डॉ पी.सी बाजपेई द्वितीय
ओपन एज ग्रुप पुरुष 200 मीटर फ्री स्टाइल
डॉ. आशीष महेंद्र प्रथम
डॉ. पी.सी बाजपेई द्वितीय