कानपुर नगर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री अग्रसेन सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में आज दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 बजे के मध्य किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शिविर के मुख अतिथी अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र गोयल वरिष्ठ उद्योगपति कानपुर नगर एवं आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ ए सी अग्रवाल, डॉ बृजेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष , डॉ यू सी सिन्हा पूर्व सचिव, प्रधानमंत्री दीपक कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष गगन अग्रवाल एवं विवेक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस शिविर में 218 लोगो ने अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया एवं 188 लोगो ने जांचे करवाई तथा आई एम ए ब्लड सेंटर की टीम को 22 लोगो ने रक्त दान किया तथा 10 लोगो ने रक्तदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया।
मुख्य अतिथि एवं श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गोयल ने बताया कि आईएमए कानपुर व श्री अग्रसेन सेवा समिति का ये स्वास्थ्य शिविर बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस कैम्प में पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से निशुल्क जांचे की गई की गई तथा इस कैंप में निशुल्क दवा वितरण भी किया गया है और श्री अग्रसेन सेवा समिति आगे भी जनमानस के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा और मैं आशा करता हूं आईएमए कानपुर भविष्य में जनमानस के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।
आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि आईएमए कानपुर समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहता है जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।इस स्वास्थ्य शिविर मे निम्नलिखित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी -शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. वी एन त्रिपाठी जनरल फिजीशियन
अम्बिका प्रसाद
डॉ. के एस गुप्ता हड्डी रोग डॉ. के के त्रिपाठी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरन सिन्हा डॉ. शिखा भार्गव टी.बी. व चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार विशेषज्ञ डॉ. अवधेश शर्मा डॉ. अमित कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव दुबे
डॉ. सोनिया दमेले सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. यू. सी. सिन्हा
डॉ. शरद दमेले नाक कान गला विशेषज्ञ
डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला गुर्दा रोग विशेषज्ञ
डॉ. डी. के. सिंह