आजमगढ़ शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही मजबूत होगा ऐसा ही एक वाक्य है आजमगढ़ गांव लोहरा अतरौलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले निषाद परिवार से आकाश निषाद का महज 19 वर्ष की आयु में एमबीबीएस सीट क्वालीफाई कर समाज का नाम रोशन किया नाते रिश्तेदार सहित सामाजिक लोगों ने इस सफलता पर उनको शुभकामनाएं दी हैं और भविष्य एमबीबीएस की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है लगन मेहनत करके कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है बताया जा रहा है कि आकाश निषाद ने कहीं पर कोचिंग नहीं किया विद्यालय और घर पर पढ़ाई करके यह सफलता प्राप्त की है ना कोटा, ना दिल्ली, ना कानपुर, ना लखनऊ, ना बनारस, ना प्रयागराज और ना ही कोई कोचिंग क्लास। और बहुत विषम परिस्थिति में सेल्फ स्टडी करके नीट परीक्षा में सफल 630 अंक प्राप्त कर MBBS में सीट प्राप्त करने पर मिस्टर आकाश निषाद (बाबू) उम्र मात्र 19 वर्ष S/O मिस्टर अर्जुन निषाद ग्राम लोहरा, थाना अतरौलिया, जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश आकाश निषाद को बधाई दी। हम सभी लोग आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं, आप प्रेरणा के श्रोत हैं समाज में हमेशा उदाहरण बने रहेंगे और मैं आशा करता हूं कि आप एक सफल डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगे साथ ही उस कहावत को सच साबित करेंगे कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है। और डॉक्टर बी आर अम्बेडकर जी ने क्या खूब कहा है कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वो उतना दहाड़ेगा। अंत में हम सब आप सभी को सहर्ष सूचित कर रहे हैं कि बहुत जल्द मिस्टर आकाश निषाद जी का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें आप सभी आमंत्रित रहेंगे ।