कश्यप सन्देश

4 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

दर्शन निषाद को जिला परियोजना अधिकारी बनाऐ जाने पर निषाद समाज में खुशी की लहर

कश्यप सन्देश चन्दौली / वाराणसी। जिले के पड़ाव के सन्निकट सूजाबाद मूल निवासी दर्शन निषाद का पिछले सप्ताह जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) नमामि गंगे चंदौली के पद पर चयन हुआ है। जिससे पूरे निषाद समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है श्री निषाद पूर्व गंगा प्रहरी के रूप में गंगा स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, जन जागरूकता, डॉल्फिन संरक्षण, जैवविविधता संरक्षण स्वयंसेवी के रूप में करते रहे और एक अच्छे समाज – सेवी के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे है। यही नहीं ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सम्मानित किया और 100वे एपिसोड के मन की बात में गंगा प्रहरी की सराहना कर चुके है। उपरोक्त पद के लिए

श्री निषाद का चयन आगरा, सोनभद्र एवं चंदौली जिले के लिए हुआ था, जिसमें सर्व प्रथम चंदौली जिले में शासन द्वारा

नियुक्ति की गई है। इनके नियुक्ति पर वाराणसी जिला सहित
विभिन्न राज्यों से इनके शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इनको और इनके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही है। अपने चार भाइयों में सबसे छोटे हैं पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय रहा है माताजी ग्रहणी है और पिताजी पल्लोदारी का कार्य करते हैं, श्री निषाद ने बताया कि आज जो हमें यह पद मिला है इसका पूरा श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों को जाता है जिन्होंने हमें मेहनत मजदूरी कर पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया, मुझे जो भी जिम्मेदारियां मिल रहा है मैं पूर्णतः ईमानदारी से कर रहा हूं, कोई काम छोटा नहीं होता है ईमानदारी और लगन होने चाहिए ! कश्यप संदेश परिवार एवं राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ निषाद ने श्रीदर्शन निषाद के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी i

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top