कश्यप सन्देश

9 May 2025

ट्रेंडिंग

राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन 14 जून 2025 को पटना में आयोजित होगा
उत्तर प्रदेश मेंउठने लगी पूर्व सांसद फूलन देवी हत्या की CBI जांच की मांग  – मनोज निषाद प्रदेश अध्यक्ष(यू.NAF)
पटना में 14 जून को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आयोजन
फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र

पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने विद्युतीकरण की उठाई मांग – पुरा गाँव डिबरी- दीया के सहारे

उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने जो वादा किया था की उत्तर प्रदेश में अंधेरा नहीं रोशनी जग मांगता रहेगा उत्तर प्रदेश परंतु यूपी के कुछ कुछ गांवों में विद्युतीकरण के न रहने से ग्रामीण अंधेरे में ही जीवन बसर कर रहे हैं वाक्य है उन्नाव जनपद के सुधर खेड़ा माजरा राजेपुर विकासखंड सरोसी तहसील सदर जहां पर आज भी गांव में विद्युतीकरण न होने से गांव के लोग डिबरी एवं डीजल से दिया जलाकर जीवन यापन कर रहे हैं इसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है उनका भविष्य खराब हो रहा है उनकी इस पीड़ा को देखते हुए पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने विभाग को पत्र लिखा है कि इस विकराल जन समस्या से तत्वरित निजात दिलाई जाए।पूर्व विधायक का कहना है कि बस्ती में हरिजन खटीक समाज होने के कारण किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ नहीं गया । पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड 2 गोकुल बाबा जनपद उन्नाव को अवगत करते हुए मांग की है कि यहां पर तीन चार बिजली के पोल लगाकर इस विकराल जन समस्या से ग्रामीणों को अंधेरे से उबारकर रोशनी प्रदान की जाए जबकि गोकुल बाबा पावर हाउस से आसपास के गांव में विद्युत वितरण हो रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीणों में सीमा पुत्र रामपति दीपू सनोज सोनकर किरण रिंकू सोनकर बाबूराम कमल नीरज सूरज काजल आदि सैकड़ो परिवार की समस्या से ग्रस्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top