संदीप कश्यप, ब्यूरो कश्यप संदेश, सीतापुर:
सिंधौली: श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति सिंधौली के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की भव्य मूर्ति का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष भी, पूरे क्षेत्र में भगवान गणेश की मूर्ति श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों ने पूरी श्रद्धा से गणपति की पूजा अर्चना की और शहर में अमन, चैन, भाईचारे तथा खुशहाली की प्रार्थना की।
मान्यता के अनुसार, जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान, भक्तों ने गाजा-बाजा, ढोल-मंजीरा, हाथी-घोड़ा और डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए, रंग-गुलाल खेलकर, पूरे जोश के साथ यात्रा को यादगार बना दिया। भक्तों ने गणपति बप्पा से अगले वर्ष जल्द आने का आह्वान किया।
इस पावन अवसर पर सिधौली विधायक माननीय मनीष रावत जी और चेयरमैन माननीय गंगाराम राजपूत जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष संदीप कश्यप और विशाल कश्यप, अंकित कश्यप, नीरज कश्यप, सूरज कश्यप, आरती कश्यप, नेहा कश्यप सहित गणेश समिति के अध्यक्ष अरविंद जैन जी, संयोजक परितोष जैन जी, महामंत्री हरजीत सिंह सलूजा जी, उपाध्यक्ष पिंटू जैन जी और पंकज रस्तोगी जी, कोषाध्यक्ष विक्की रस्तोगी जी तथा सदस्य मुन्नालाल गुप्ता, किशोर रस्तोगी, विनय कोहली, दीपक गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
सिंधौली इंस्पेक्टर साहब अपनी टीम के साथ भटपुर घाट पर मुस्तैदी से उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभाली।