कश्यप सन्देश

10 October 2024

ट्रेंडिंग

हरिओम कश्यप को न्याय: भूख हड़ताल के बाद दबंगों से जमीन मुक्त, प्रशासन का त्वरित कदम
महर्षि वेदव्यास के रहस्य और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएँ:ए. के. चौधरी की कलम से
कानपुर के नर्वल में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की कोशिश, मछुआरों का आरोप
बलिया के कैथौली गांव में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा संपन्न

बांगरमऊ के जमुनिहा बांगर में नानामऊ रोड स्थित बेरिया गाड़ा मोड़ पर बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री मनोज निषाद, ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर 84 जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे के वर्मा, पूर्व उपनिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि, प्रमोद कुमार शर्मा (एडीओ सहकारिता विभाग) और श्री अर्जुन लाल दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख बांगरमऊ शामिल हुए।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री , एवं एफपीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सहकार भारती, श्रीकांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी, श्री पंकज बाबू श्रीवास्तव, प्रबंधक आदर्श हॉस्पिटल बांगरमऊ, और वरिष्ठ सामाजिक नेता श्री सोबरन लाल निषाद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन कैलाशनाथ निषाद, अध्यक्ष बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने किया। उन्होंने कहा कि बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। यह एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए चलाई जा रही योजना का हिस्सा है, जिसके तहत किसानों को उचित दरों पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

अतिथियों का स्वागत चंद्रशेखर वर्मा, दीपक निषाद, सुशील निषाद, धर्मराज कुशवाहा, जय सखी निषाद और निदेशक मंडल ने माला, बुके और अंग वस्त्र पहनाकर किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top