कश्यप सन्देश

13 November 2024

ट्रेंडिंग

गाँव-गाँव शिक्षा जागरूकता की जिम्मेदारी सभी सामाजिक लोगों को निभानी होगी : श्यामलाल निषाद
जलाचंल प्रगति पथ ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ
महर्षि वेदव्यास: त्रेता से कलियुग तक का अनमोल योगदान : रामसेवक निषाद की कलम से
लालच बुरी बला है : कवि रामसिंह कश्यप 'राम' की कलम से
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक कलेनापुर में सम्पन्न
जलाचंल प्रगति पथ ने इको-फ्रेंडली तरीके से मनाई दीपावली, बच्चों के बीच शिक्षा और जागरूकता का संदेश

समाज सेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने मां भगवती के जागरण में खेली फूलों की होली

कानपुर- पनकी स्थित जय बजरंग कमेटी के तत्त्वधान में 15 वाँ मां भगवती का विशाल जागरण एवं भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर खेली फूलों की होली उसके उपरांत कमेटी ने उनको माता की चुनरी एवं फूलों का बड़ा हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पचात उन्होंने एक लाख बासठ हजार रुपए की धनराशि कमेटी को प्रदान की तथा सांस्कृतिक कार्य कर्म के कलाकारों की सराहना करते हुए उन्हें भी नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़या। कार्यक्रम के आयोजक देवेश शुक्ला ने बताया कि माँ भगवती का जागरण हर वर्ष सभी के सहयोग से होता है जहां आप देख सकते हैं कि सैकड़ो भक्तगण मौजूद होते है। वही कानपुर एवं अन्य शहर से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए व भजन गायको के भजनों से भक्तगण झूमने को मजबूर हुए। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों में पुनीत शुक्ला, अविनाश शुक्ला, रूपेश पाल, आदि लोग रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top