कानपुर। आज दिन रविवार को ऑक्सफोर्ड मॉडल कान्वेंट टी.पी नगर द्वारा वार्षिकोत्सव समन्वय 2024 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्व: रतनलाल शर्मा स्मारक स्टेडियम किदवई नगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य तिथि विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यार्थियों ने मार्च फास्ट और राष्ट्रगान से शुरुआत करते हुए गणेश वंदना, ड्रिल डांस, टग आफ वार, योगा, कबड्डी, खो-खो, पिरामिड और विभिन्न प्रकार की रेस आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने खेलकूद के प्रति अपने समर्पण का एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। छात्र एवं छात्राओं ने बड़े ही जोश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद स्थान पाए बच्चों को अतिथि अरुण कुमार एस (आई.पी.एस) के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। अतिथि के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ शर्मा के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच का संचालन मोनिका एवं गरिमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभा शर्मा, विमला शर्मा, अनमोल शर्मा, आलोक शर्मा, भावना शर्मा, आशीष शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, प्रधानाचार्या अंकुर निगम आदि लोग मौजूद रहे।