कानपुर नगर क्षेत्र स्थित मोती झील महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा प्रीति हज़ारिया का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया l
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए,) अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में शामिल होकर प्रथम बार कानपुर आगमन पर वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया सबसे पहले श्याम नगर नगर निगम कार्यालय पर सतीश वाल्मिकी, विनोद एडवोकेट, नरेंद्र खन्ना श्याम चौहान ने फूल माला पहना कर स्वागत सम्मान किया उसके बाद वाल्मिकी उपवन मोती झील में स्वागत सम्मान किया गया उससे पहले प्रीति हज़ारिया द्वारा महर्षि वाल्मिकी जी की आदम कृत प्रतिमा पर माला पहना कर उनको नतमस्तक कर आशीर्वाद प्राप्त किया, मेला कमेटी द्वारा भी इनका सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप में शामिल मुन्ना हजारिया, रामस्वरूप, बृजेंद्र मकोरिया, घनश्याम गहरवार, मुन्ना पहलवान, रमा कांत मिश्र, चिपू हजारिया, राजेश कुमार, वीरू हजारिया, आदि मौजूद रहे प्रीति हज़ारिया ने कहा कि मेरे माता पिता जी का सपना है कि आप देश के लिए खेलें और अपने देश व माता पिता रोशन करे मैं अपने माता पिता व परिवार का नाम रोशन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगी और मेहनत करूंगी।कार्यक्रम का संचालक श्री प्रकाश हजारिया अध्यक्षता राम गोपाल सरपंच द्वारा किया गया अंत में स्वागत सम्मान समारोह में शामिल हुए सभी सम्मानित साथियों को धन्यवाद श्री विनय सेन ने किया मुन्ना हजारिया
मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे।