

बलिया।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एल आई सी रोड रामलीला मैदान कृष्णा ज्वेलर्स के समीप 9 वाँ प्रसाद वितरण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंडाई एवं खीर वितरण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मृगाश तिवारी,प्रशांत तिवारी,सुधांशु गुप्ता,रंजीत यादव, पिंटू गुप्ता लाल बहादुर यादवआदि साथियों के सामूहिक तत्वाधान में सम्पन्न हुआ बाबा के भक्तों की खचाखच भीड़शिव बारात की मनमोहन झांकियों और प्रसाद का आनंद लेते हुए खुशी की अनुभूति कर रहे थे।