


सुल्तानपुर: जनपद सुल्तानपुर के भ्रमण के दौरान ग्राम सभा विशनागरपुर भाटपुरा में सड़क हादसे में मृतक निषाद परिवार के युवकों के दुःखद निधन की सूचना प्राप्त होने पर मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
मंत्री संजय निषाद ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शादी और अन्य आवश्यक सहायता के लिए सम्बंधित विभाग को तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जयसिंहपुर सदर के मा० विधायक श्री राज प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।