


कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित संजय वन की समीप श्री सांवरिया सेठ सेवक परिवार (पंजी०), किदवई नगर, कानपुर द्वारा आज दिनांक 09.03.25 दिन रविवार को श्री श्याम प्रभू खाटू वाले की निशान ध्वजा यात्रा का श्री गणेश श्री मनोज अग्रवाल ने पत्नी अनीता अग्रवाल के साथ श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर प्रांगण एच-2 ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर में श्री श्याम प्रभू का आवाहन ज्योति प्रज्जवलित कर पूजन करके किया गया।
जिसमें पूर्व मंत्री एवं विधायक महेश त्रिवेदी श्याम प्रभु का आशीर्वाद लेकरआयोजक मंडल को निशान शोभा यात्रा की शुभकामनाएं दी। कार्क्रम में भारी संख्या में दूर-दराज से आये श्याम भक्तों ने ज्योति पूजन के बाद निशान उठाया और निशान यात्रा के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से पुष्पवर्षा के बीच यात्रा के साथ-साथ भ्रमण करके निशान श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर में श्याम प्रभू को अर्पण कर आरती के पश्चात् भण्डारे का महाप्रसाद का हजारों श्याम भक्तों ने सपरिवार आनन्द प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री सांवरिया सेठ सेवक परिवार के अध्यक्ष श्री मनोज जी अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम फाल्गुन एकादशी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
निशान यात्रा में जय शंकर शुक्ला, पवन जी गुप्ता व गोविन्दा अग्रवाल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
निशान ध्वजा यात्रा में बैण्ड बाजों के साथ बाबा श्याम को रथ पर विराजमान करके ढोल-नगाड़ों के साथ महिलायें व बच्चे नाचते-गाते भजन गाते हुए हाथों में बाबा श्याम के निशान को लेकर भक्त चल रहे थे। निशान ध्वजा यात्रा को देखकर यह प्रतीत हो रहा था, मानो बाबा श्याम की बारात चल रही हो। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का स्वागत किया गया। निशान ध्वजा यात्रा में श्याम प्रेमियों ने यात्रा का स्वागत कर प्रभु की आरती उतारी व भोग प्रसाद चढाया।
श्री श्याम प्रभू के जयकारों के बीच निशान यात्रा श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर, प्रांगण से प्रारम्भ होकर सोटे वाले हनुमान मंदिर से साईड नं0-1 चौराहा, ई-ब्लॉक चौराहा, हनुमान मंदिर, होटल किदवई, गायत्री मन्दिर रोड से चन्द्रगंगा अपार्टमेन्ट होते हुए श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर, एच-2 ब्लॉक, किदवई नगर में पहुँची।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, रामनाथ गुप्ता, महेन्द्र शर्मा, अभिषेक मालपानी, सतीश अग्रवाल, दिलीप साहू, विवेक जैन, गोविन्दा अग्रवाल, श्रवण मिश्रा, नरेश गुप्ता, जीतेन्द्र अग्रवाल, रमन झंवर, विनोद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकुर दुबे, अजय नागरिया, अवनीश दीक्षित, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे