कश्यप सन्देश

30 April 2025

ट्रेंडिंग

पटना में 14 जून को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आयोजन
फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र
शेर सिंह राणा की खुली आज़ादी पर बिहार निषाद संघ का फूटा ग़ुस्सा: फुलन देवी हत्याकांड पर उठी फांसी की मांग
जबलपुर में निषादराज जयंती पर ग्वारीघाट में भव्य आयोजन

सांसद बाबूराम निषाद ने 42 कन्याओं के सर्वजातीय सामूहिक विवाह के सफल कार्यक्रम की बधाई दी, व वर वधु को चिरंजीवी होने का दिया आशीर्वाद

कानपुर क्षेत्र के पनकी धाम मंदिर के प्रांगण में 23मार्च को कश्यप निषाद समाज कल्याण समिति द्वारा 42 कन्याओं का विशाल सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के सफल कार्यक्रम की सांसद राज्य सभा बाबूराम निषाद ने समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सहयोगी सदस्यों को बधाई दी है। एवं वर वधु को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्रदान किया। बताते चले की सांसद बाबूराम निषाद को इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आना था परन्तु किसी अवश्यक कार्यवस उन्हे दिल्ली रहना पड़ा इस दौरान कश्यप सन्देश के संपादक रामजी निषाद (साहनी) से फोन वार्ता पर उन्होंने बताया कि यह सामूहिक विवाह समारोह समाज में एकता, सहयोग और सामाजिक उत्थान का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस प्रकार के आयोजन न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा होते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।

कश्यप निषाद समाज कल्याण समिति द्वारा 42 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर समाज के लिए एक सराहनीय कार्य किया गया है । इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिलता है। आयोजन में सम्मिलित हुए सभी विशिष्ट अतिथियों, समाजसेवियों और सहयोगियों ने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें हृदय की गहराइयों से बधाई देता हूं यह बहुत बड़ा पुनीत कार्य है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील भी की वे अपने बच्चों को पढ़ाएं लिखाएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ायेंऔर रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान दें और सभी समाज के बीच अपनी कार्य क्षमता की प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाएं अंत में उन्होंने समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुनीलाल कश्यप एवं प्रदेश महामंत्री सतीश कश्यप व उनकी पुरी टीम को इस सफल कर्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top