

आज बाराबंकी गन्ना दफ्तर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एकलव्य गोताखोर सेवा समिति एवं राष्ट्रीय निषाद संघ/नेशनल एसोसिएशन आफ फिशर मैन के तत्वाधान में निषाद ,केवट मल्लाह, कहार, गुड़िया , माझी मझवार की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन मुख्य अतिथि श्री कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष /प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मेन गया प्रसाद धुरिया प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक सत्यनाम निषाद अध्यक्ष एकलव्य गोताखोर जन सेवा समिति संचालन ,श्री सतीश कश्यप जी ने किया इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ो निषाद कश्यप समाज के लोग उपस्थित रहे कैलाश निषाद ने कहा कि आज निषाद समाज मझवार , गोंड आरक्षण की समस्या को परिभाषित नहीं किया जा रहा है पार्टियां वोट के लिए वादा तो करती हैं जब सरकार बन जाती है तो अपने वादे से मुकर जाती है पिछली सरकारों में समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने वादा किया मुकर गये आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है यू पी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो निषाद समाज का आरक्षण हम दिलाने का काम करेंगे लेकिन आज 8 साल हो गए इस समाज को आरक्षण का लाभ सरकार नहीं दिला सकी।
कुछ लोगों का कहना है कि जब इनको हामरे वोट जरूरत होती है तो इन्हे हमारे समाज की याद आती है जब इनका काम हो जाता है तो इनको भूलने की बीमारी लग जाती है, क्योंकि यह भूलने की बीमारी तो अयोध्या के राजाराम के समय से चली आ रही है ज़ब उनके वनवास के समय केवट ने नाव से पार किया था तो उन्होंने कहा की वापस मिलुंगा परन्तु लंका विजय बाद बिना मिले विमान रथ से सीधा अयोध्या चले गए देखा जाए आज के राजा क्षत्रिय योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम ही तो है।सायद उस भूल की बीमारी बच जाएं परन्तु लक्षण तो 8 वर्ष से यही दिखाई दे रहा है।
आज की 9 मागों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को मजिस्ट्रेट बाराबंकी द्वारा दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों का ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को भेजने का काम करेंगे इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी सुनील निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकलांग कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ निषाद रामकुमार निषाद दयाराम निषाद रमेश कश्यप उमेश कश्यप सुनील कश्यप आदि सैकड़ो कार्यकर्ता के उपस्थिति रहे।