


कानपुर भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह की माता व कानपुर की पूर्व मेयर स्वर्गीय सरला सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज भाजपा नेता श्री जीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में सामाजिक सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दामोदर नगर एवं रतनपुर स्थित वृद्धाश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों को भोजन वितरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय प्रताप सिंह, शांतनु सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह, तरुण खन्ना, जया शुक्ला, कमल तिवारी, अजय भदौरिया, दिनेश सिंह, अरविंद रावत, सुरेश गुप्ता, रवि सेंगर, शिवा ठाकुर, टीकम सिंह, बी.के. विश्वकर्मा तथा अमित मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने कहा कि स्व. सरला सिंह जी ने अपने जीवन में सदैव सेवा, विकास और समाज उत्थान को प्राथमिकता दी, और आज उनकी स्मृति में यह सेवा कार्य किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी उपस्थित जनों ने स्व. सरला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।