कश्यप सन्देश

16 June 2025

ट्रेंडिंग

राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन 14 जून को पटना में, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा बड़ा प्रदर्शन
बिहार निषाद संघ ने मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन कुमार सहनी का भव्य स्वागत किया

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक संपन्न

कानपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित मंडल कार्यालय पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य अतिथियों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष श्री दीपक श्रीवास्तव द्वारा संस्थापक जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उन्होंने बाबू बालेश्वर लाल जी के संघर्षपूर्ण जीवन और पत्रकारिता क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं से उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।

राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जिलाध्यक्ष राम जी निषाद की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज निषाद ने बाबू बालेश्वर लाल जी को ‘जगत पिता’ की संज्ञा देते हुए कहा कि “उनके सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ऋषभ बाजपेई, महामंत्री रमाकांत निषाद, बिरजू निषाद, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुकेश कश्यप, मनफुल सिंह, बी.एल. सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर भी अपने विचार रखे। सभा का समापन बाबू बालेश्वर लाल जी के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा के साथ किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top