
कानपुर, 1 जुलाई 2025: आगामी 10 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मछुआरा दिवस प्रादेशिक सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से आज कानपुर रामादेवी क्षेत्र स्थित अन्ना चौराहा, चंदन नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सहकार भारती राष्ट्रीय प्रमुख जयंती भाई केवट के निर्देशन पर प्रदेश सहसंयोजक मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ रमाकांत निषाद के तत्वावधान में किया बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री / राष्ट्रीय प्रभारी बिहार उत्तराखंड मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ सहकार भारती कैलाश नाथ निषाद ने की। बैठक स्थल पर प्रदेश सहसंयोजक एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमाकांत निषाद के कार्यालय पर कार्य योजना तैयार की गई, जिसमें राष्ट्रीय निषाद संघ (NAF) के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ निषाद ने अपने संबोधन में कहा, यह प्रादेशिक महासम्मेलन 10 जुलाई 2025 दिन गुरुवार समय प्रातः 10:30 से 5:30 बजे तक स्थान चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन में (निकट बापू भवन सचिवालय) मेट्रो स्टेशन लखनऊ में होगा उन्होंने बताया कि”सहकार भारती का मूल उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक, रोजगारपरक शिक्षा एवं सहकारिता के माध्यम से मत्स्य समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।” उन्होंने समाज के सभी लोगों से 10 जुलाई को लखनऊ पहुँचकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
इस अवसर पर रमाकांत निषाद ने कहा, “गुरु पूर्णिमा का दिन हमारे ऋषि परंपरा के जनक वेदव्यास जी का जन्म उत्सव है। इस शुभ अवसर पर कानपुर मंडल से 200 से अधिक लोगों का दल लखनऊ के लिए रवाना होगा।” नेशनल एसोसिएशन ऑफिसर में के प्रदेश अध्यक्ष (यूथ)मनोज निषाद ने कहा सम्मेलन में समाज का कैसे आर्थिक, शैक्षणिक विकास के साथ राजनीति भागीदारी सुनिश्चितहो
बैठक में झांसी, प्रयागराज एवं वाराणसी मंडलों से जुड़ी तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित लोग:
अभिनव कश्यप (प्रदेश संयोजक, मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ)
मनोज निषाद (प्रदेश अध्यक्ष, NAF यूथ)
देवी प्रसाद निषाद (महासचिव, कांग्रेस ग्रामीण)
विजय शंकर निषाद (उपाध्यक्ष, कांग्रेस)
जेपी निषाद (मंडल अध्यक्ष, NAF)मनोज कुमार मछुआरा (राष्ट्रीय महासचिव)रामजी साहनी (जिला सहसंयोजक, मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ)राज बहादुर धुरिया (पत्रकार) समाज सेवी मनफुल सिंह (हमीरपुर)
आदि कई सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।