
न्यायमूर्ति सुरेश गुप्ता, अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लूं समेत कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
अयोध्या, फैजाबाद – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई अयोध्या द्वारा आयोजित अंतप्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का भव्य आयोजन आचार्य नरेंद्र देव सभागार, बार एसोसिएशन फैजाबाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव श्री एल. वेंकटेश्वर लूं, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ सिंह द्वारा की गई।


कार्यक्रम में गुरुकुल भाग्या द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को आध्यात्मिक रूप दिया। इस अवसर पर “ग्राम गौरव” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
सम्मेलन में समाज और पत्रकारिता की बदलती दिशा पर गंभीर मंथन हुआ। प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि “आज समाज में विकृतियां बढ़ रही हैं, जिनमें मोबाइल और आधुनिकता की अंधी दौड़ का बड़ा योगदान है। परिवार और समाज के मूल्यों की अनदेखी घातक साबित हो रही है।”


प्रदेश महासचिव डॉ. नरेश पाल सिंह ने कहा, “1982 में रोपा गया ग्राप ए आज वटवृक्ष बन चुका है। समाज को तपस्या, संवाद और साहस की आवश्यकता है। पत्रकारों को अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी होगी, भले ही इसके लिए बलिदान क्यों न देना पड़े।”
मुख्य वक्ता व ग्रापए के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने पत्रकारिता को समाज का आईना बताते हुए कहा, “पत्रकारों की कलम कभी नहीं रुकनी चाहिए। सुविधाएं भले छिन जाएं, लेकिन समाज की ज़रूरतें नहीं। पत्रकारिता एक तप है, और इसकी मिसाल बाबू बालेश्वर जी ने दी है।”


सम्मेलन में विभिन्न जनपदों से आए पत्रकारों का सम्मान किया गया। जौनपुर से संजय अस्थाना, डॉ. नीरज सोनी, प्रशांत पांडेय, मनोज गुप्ता, सतेन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री संजय द्विवेदी, रोहतास सिंह, राम कुमार राय, प्रो. के एन सिंह, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, सौरभ त्रिपाठी, प्रदीप राय,समेत अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे। संचालन कृष्ण कुमार तिवारी ने किया।


अंत में आयोजक एवं अयोध्या जिलाध्यक्ष एड. देवबस्क वर्मा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।