कश्यप सन्देश

9 August 2025

ट्रेंडिंग

बलिया में स्कूली बस हादसे में दर्जनों बच्चे घायल, कई की हालत गंभीर

एक छात्र को वाराणसी किया गया रेफर
50 बच्चे बस में थे सवार

बलिया, उत्तर प्रदेश।
ASM पब्लिक स्कूल की बच्चों से खचाखच भरी एक बस गुरुवार को छुट्टी के बाद घर लौटते समय पिकअप वाहन से भीषण टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के पास हुआ। वहीं स्कूल सुखपूरा थाना क्षेत्र के वैसहा में स्थित है।

हादसे में दर्जनों बच्चों के घायल होने की सूचना है। करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें प्रमुख रूप से:

स्वेता यादव, पुत्री मनोज, गाँव भागीपुर

सोनम तिवारी, पुत्री संतोष तिवारी, गाँव बड़ी बिशहर

रोशन गुप्ता, पुत्र मनोज गुप्ता, गाँव खजुरी

अफजल, पुत्र नियाज, गाँव भागीपुर

परी गुप्ता, पुत्री घनश्याम गुप्ता

डॉ सुजीत कुमार मुख्यचिकित्सा अधिकारी बलिया

सभी को तत्काल बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार के अनुसार सभी का इलाज जारी है। एक बच्चे की हालत अत्यधिक गंभीर बताई जा रही है, जिसे वाराणसी मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को फौरन अस्पताल भेजा गया।

इस भीषण हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है।
खेजुरी थाना प्रभारी (SHO) ने जानकारी देते हुए बताया, “ASM स्कूल की बस और पिकअप में टक्कर हुई है। इसमें कुछ बच्चों को चोटें आई हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश और भय का माहौल है।

विद्यालय प्रबंधन से सुनील सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं का हाल-चाल जाना और बताया की घायल बच्चों के इलाज हेतु हर संभव मदद करने के लिए विद्यालय परिवार उनके साथ है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top