कश्यप सन्देश

27 October 2025

ट्रेंडिंग

पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने शहीद गुलाब सिंह लोधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

उन्नाव (संवाददाता):
जनपद उन्नाव के सहजनी स्थित दीपषा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर उनके 91वें बलिदान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी से पूर्व सदर विधायक एवं सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता रामकुमार एडवोकेट ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने शहीद की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा कि —
“वर्ष 1935 में महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए झंडा सत्याग्रह आंदोलन में उन्नाव के सपूत गुलाब सिंह लोधी जी ने नेतृत्व किया। अंग्रेजी फौज की आंखों में धूल झोंककर उन्होंने लखनऊ में पार्क के भीतर पेड़ पर तिरंगा फहराया। तभी अंग्रेजों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी और वे हँसते-हँसते मातृभूमि के लिए बलिदान हो गए।”

इस अवसर पर उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में स्थित स्व. गंगाश्री देवी एवं स्व. दीपक कुमार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इं. अविजित कुमार, साहब लाल लोधी, प्रांशु यादव, शिवराम लोधी, मुन्ना लाल लोधी, राजशंकर लोधी, रजनीश लोधी, रामबहादुर लोधी, नीशू कश्यप, देवेंद्र प्रताप, अनूप शर्मा, दीपक यादव, रमेश लोधी, बाबू लाल लोधी, मनोज कुमार लोधी, राधे लाल, मंगल लोधी, अरविंद वर्मा, नमन राजपूत, हिमांशू राजपूत, मोहित वर्मा, रंजीत, अभय सिंह, सुशील तिवारी, देवीदीन, रामगुलाम, आदर्श शर्मा, हर्ष शर्मा, मिश्रीलाल लोधी, शिवांशु सिंह, आजाद सिंह, राजपाल, सौरभ गौतम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव देशभक्ति और स्वतंत्रता के प्रति प्रेरित करता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top