कश्यप सन्देश

19 September 2025

ट्रेंडिंग

भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की

अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के बिठूर ब्लॉक में बाढ़ से प्रभावित गाँव ईश्वरीगंज, हृदयपुर, हेंगूपुर और सुधीनपुरवा में भाजपा नेता श्री जीत प्रताप सिंह ने राहत सामग्री का वितरण कर पीड़ित परिवारों की मदद की। इस कठिन समय में उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को करीब से सुना और राहत पहुँचाने का प्रयास किया।

राशन किट वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जनसेवा ही उनका संकल्प है। हर परिस्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहना उनका धर्म है। उन्होंने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और यथासंभव त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उनके साथ अमित (सह नगर कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), शिवशंकर (नगर संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), वरिष्ठ भाजपा नेता ओम द्विवेदी, शशिराज सिंह, अनुराग, रणवीर सिंह, जयकुमार, और सचिन भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top