

सुल्तानपुर, दिनांक: आज सुल्तानपुर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में कैलाश नाथ निषाद (प्रदेश मंत्री), सुरेंद्र सिंह (प्रदेश संयोजक विपणन प्रकोष्ठ), शिवेंद्र प्रताप सिंह (प्रदेश कोषाध्यक्ष), अशोक कुमार श्रीवास्तव (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), एवं पंकज शर्मा (विभाग संयोजक) शामिल रहे।
बैठक का शुभारंभ डॉ. लक्ष्मण राव ईमानदार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और सहकार गीत के साथ हुआ। जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि “सहकारिता ही भारत के समग्र विकास का मार्ग है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकार भारती एकमात्र संगठन है जो सहकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संगठन के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने, संस्थागत सदस्यता बढ़ाने, प्रशिक्षण देने तथा भवन निर्माण सहयोग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही 5 अक्टूबर को लखनऊ में बी पैक्स सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सभी पैक्स समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव आमंत्रित हैं।”
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि सहकार भारती से जुड़कर सहकारिता डेयरी, विपणन, मत्स्य पालन, उपभोक्ता सहकारी समितियों और एफपीओ के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह ने उपभोक्ता सहकारी समितियों से जुड़ने पर बल दिया। शिवेंद्र प्रताप सिंह तथा विभाग संयोजक पंकज शर्मा ने भी संगठन की भूमिका और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
बैठक का समापन “सहकार मंत्र” के साथ हुआ। कार्यक्रम में जंगबहादुर सिंह, शिवमूर्ति पांडे, अनिल कुमार मिश्रा, अजय वर्मा, उम्मेद सिंह, दीपचंद जायसवाल, संजय उपाध्याय, इन्द्रदेव मिश्रा, रवि निषाद, कृष्ण नारायण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित