कश्यप सन्देश

19 September 2025

ट्रेंडिंग

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र.16 सितम्बर को मुख्यमंत्री को सौंपेगा ज्ञापन – जिलाध्यक्ष रामचीज निषाद

कानपुर, 14 सितम्बर 2025।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, कानपुर नगर इकाई के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं तहसील अध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ के निर्देशन में जिलाध्यक्ष श्री रामचीज निषाद के नेतृत्व में पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सात सूत्रीय मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा।

यह ज्ञापन दिनांक 16 सितम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिलाधिकारी, कानपुर नगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि वे 16 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर (DM कार्यालय) पर समय से एकत्रित हों, ताकि सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जा सके।

इस अभियान की रूपरेखा आज कानपुर मंडल कार्यालय में आयोजित त्रैमासिक बैठक में तैयार की गई। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए आप सभी की उपस्थिति और सहभागिता आवश्यक है। आइए, पत्रकारों की आवाज़ को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें।बैठक मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार जिलाध्यक्ष रामचीज निषाद, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कश्यप, सदर तहसील अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, संजय,
घाटमपुर तहसील अध्यक्ष मिथिला शरण दुबे त. महामंत्री साहिद खान आदि लोग रहे।

संपर्क:
रामचीज निषाद
जिलाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, कानपुर नगर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top