

कानपुर, 18 सितम्बर।गुरुवार तिलक नगर क्षेत्र में
शहर को सौंदर्यीकरण की नई सौगात मिली। जे.सी.आई. कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा तैयार संकल्प चौराहा का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यतिथि महापौर प्रमिला पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शहर में समाज सेवी संथाओं के साथ नगर निगम सदैव उनके साथ है। और इस प्रेरणादायक कार्य के लिए विकास जी सहित उनकी पुरी टीम को बधाई एवं शुभकामनायें देती हूँ।


अगली कड़ी में चेयरमैन विकास ने बताया कि तिलक नगर संकल्प चौराहे के सौंदर्यीकारण उद्घाटन के अलावा कानपुर शहर में कई स्थानों पर चौराहों का सौंदर्यीकरण जे सी आई इंडस्ट्रियल संस्था के द्वारा किया गया है।कार्यक्रम में जेसी वीक एडवाइजर आँचल आकाश गोयंका, प्रेरणा पुरुषोत्तम बंसल, वंदना नितिन सोनी, डिज़ाइनर गरिमा अर्जुन अग्रवाल, चेयरपर्सन नेहा गर्ग, जेसी वीक चेयरमैन रिचा विकास झाझरिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रेजिडेंट प्रणीत अग्रवाल, एडवाइजर्स चित्रांशी राघव अग्रवाल और रूचि मनीष अग्रवाल, चेयरमैन नेहा अर्पित अग्रवाल, सुरभि तरुण मारती व सेक्रेटरी श्रुति जैन ने भी सक्रिय योगदान दिया।
शहरवासियों ने इस पहल को सराहा और इसे कानपुर के सौंदर्यीकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।