
ग्वालियर, संवाददाता मनीष माझी/कश्यप सन्देश
ग्वालियर के द ब्लू पर्ल होटल (साईं बाबा मंदिर के पास) में आज सहकारिता विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग का संयुक्त सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग से जिला सहकारी प्रशासक विजय गौतम, सहायक संचालक राजीव गोफोलियर एवं राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी अजय आहूजा, दिमेश यादव, समिति प्रबंधक मनीष माझी (आसमानी माता मत्स्य उद्योग सहकारी समिति, घाटीगांव), दीपशिखा जादौन और चांदनी मैडम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मत्स्य पालन विभाग से निरीक्षक तपेश चतुर्वेदी एवं अमित सिंह कुशवाह ने भाग लिया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने मछुआरों को मछली पालन के आधुनिक तरीकों, देखभाल, आहार व्यवस्था और अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सम्मेलन में विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रमुख उपस्थितजनों में समिति प्रबंधक संदीप मांझी, अध्यक्ष मलखान मांझी, गब्बर बाथम, अर्जुन बाथम, श्याम बाथम सहित अनेक पदाधिकारी एवं वंशानुगत मछुआरे रणवीर बाथम, सुमित कश्यप, महेंद्र मांझी, कोमल बाथम, सतीश मांझी, बॉबी बाथम, कर्ण बाथम, बद्री बाथम, राजेश बाथम आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन तपेश चतुर्वेदी (निरीक्षक, मत्स्य विभाग) ने किया तथा आभार प्रदर्शन विजय गौतम (जिला सहकारी प्रशासक) द्वारा कियागया।