
-ग्रामीण पत्रकारों की 5 सूत्रीय मांगों पर विचार करने की अपील |
कानपुर | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन पर कानपुर मंडल सहित प्रदेश के सभी मंडलाध्यक्षों ने उत्तर प्रदेश सरकार से ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मंडला आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कानपुर मंडलायुक्त के वृजेंद्र पांडियन की अनुपस्थिति में एडिशनल कमिश्नर रेनू सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा पंजीकृत संगठन है, जिसकी पहुंच गांव-गांव तक है। यह संगठन सरकार की नीतियों और योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

संगठन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु निम्नलिखित 5 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए 5 सूत्रीय प्रमुख मांगें
समिति में प्रतिनिधित्व:
प्रदेश की पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन:ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन एवं निराकरण हेतु स्वतंत्र आयोग का गठन किया जाए। कार्यालय आवंटन:
एसोसिएशन को राजधानी लखनऊ में दारुलशफा या ओसीआर भवन में कार्यालय हेतु स्थान आवंटित किया जाए। मान्यता और सुविधाएं:
तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर मान्यता प्रावधानों में संशोधन कर दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता दी जाए तथा उन्हें परिवहन व चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। स्वास्थ्य सुरक्षा:गैर-मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा से आच्छादित किया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में कानपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंह, सुमित सिंह, इटावा जिलाध्यक्ष अजय कुमार, कनौज जिलाध्यक्ष दिलीप कश्यप, कानपुर नगरजिलाध्यक्ष रामचीज निषाद, कानपुर सदरतहसील अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, त.महामंत्री जीतेन्द्र अवस्थी, चौहान साहब सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

