कश्यप सन्देश

12 November 2025

ट्रेंडिंग

राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जन्मदिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

शाहजहांपुर, 10 नवम्बर 2025।
जनपद शाहजहांपुर के आर्य महिला इंटर कॉलेज में आज राष्ट्र ऋषि परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जन्मदिवस बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्र मोहन शुक्ला जी, डॉ. एन.पी.एस. चौहान जी, डॉ. चंद्ररेखा (प्राचार्या), श्री अरविंद मिश्रा (स्वदेशी जागरण मंच) एवं श्री राजेश कुमार जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि परम श्रद्धेय ठेंगड़ी जी का जन्म 10 नवम्बर 1920 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आर्वी ग्राम में हुआ था। बाल्यावस्था में ही संघ के प्रचारक का दायित्व संभालते हुए उन्होंने केरल, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक जैसे अनेक प्रांतों में संगठन कार्य को मजबूत किया।
आपने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ जैसे राष्ट्रहितकारी संगठनों की स्थापना कर देश के श्रमिकों और किसानों को संगठित करने का कार्य किया।
स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से आपने स्वदेशी आंदोलन को एक जनआंदोलन का स्वरूप दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने “हर घर स्वदेशी – हर युवा उद्यमी” के संकल्प को दोहराते हुए यह निश्चय किया कि वे अपने घर, परिवार और व्यवसाय में स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे तथा भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने में योगदान देंगे।
अंत में सहकार बंधु अभिनव कश्यप ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा
आदत में देशी, आवश्यकता में स्वदेशी, मजबूरी में विदेशी और मजबूरी समाप्त करने का प्रयास करेंगे।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top