
कानपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित साकेत नगर काली मठिया मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने मां कालीजी दुर्गा माता एवं भोले नाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने भाव-भक्ति के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। आयोजन के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। क्षेत्रवासियों ने इस सफल आयोजन के लिए मंदिर समिति की सराहना की।


