कश्यप सन्देश

24 January 2026

ट्रेंडिंग

कल्याणपुर में प्रिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का भव्य उद्घाटन

कानपुर। कल्याणपुर क्षेत्र स्थित आवास विकास, कल्याणपुर में वीरेंद्र सिंह के तत्वावधान में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में बसपा नगर अध्यक्ष रामनारायण निषाद, पूर्व विधायक सतीश निगम तथा पूर्व चेयरमैन संदीप कश्यप सहित कई प्रमुख राजनेताओं ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर तबरेज खान एवं डॉ. नंदू सिंह ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्रवासियों को अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किफायती दरों पर उपलब्ध कराएगा। साथ ही गरीब एवं असहाय मरीजों का निःशुल्क उपचार भी किया जाएगा।
प्रिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में 32 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें क्यू विकल्प वार्ड, डिलक्स रूम, वीवीआईपी रूम, आईसीयू, एनआईसीयू, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर तथा 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं। अस्पताल का उद्देश्य कल्याणपुर क्षेत्र को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
उद्घाटन समारोह में एमडी वीरेंद्र सिंह,निषाद सुखलाल निषाद, सीताराम, जयनारायण निषाद, अनूप कुमार, रामकुमार फौजी, वीरेंद्र सिंह निषाद फौजी तथा पत्रकार रामजी निषाद डॉ रामप्रकाश, राजकुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कानपुर कल्याण पुर के प्रिया हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर में सुविधाओं को दिखाते डाययरेक्टर  तबरेज खान, औरैया पधारे फ़ौजी रामकुमार व उनके साथी गण।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top