लखनऊ, मड़ियांव इलाके में शुक्रवार रात ई-रिक्शा चालक ओमवीर कश्यप (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता राजकुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन उनसे तहरीर पर साइन कराए। ओमवीर, रहीम नगर डिडोली में अपने फूफा मिश्री लाल के घर रहकर ई-रिक्शा चलाता था, जबकि उसका बड़ा भाई बलबीर कश्यप अन्ना मार्केट में सब्जी का ठेला लगाता है।
घटना के वक्त, ओमवीर रात 9:30 बजे खदान के पास ई-रिक्शा खड़ा कर घर लौट रहा था, तभी कुछ युवकों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओमवीर को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रात 11:30 बजे पुलिस से सूचना मिलने पर राजकुमार और उनका बड़ा बेटा बलबीर ट्रामा सेंटर पहुंचे। इसके बाद पुलिस राजकुमार को मड़ियांव थाने लेकर गई, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें अनपढ़ होने के बावजूद तहरीर साइन करने के लिए मजबूर किया। राजकुमार का दावा है कि ओमवीर की हत्या एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कई युवकों ने मिलकर की है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव के अनुसार, कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।