कश्यप सन्देश

10 October 2024

ट्रेंडिंग

हरिओम कश्यप को न्याय: भूख हड़ताल के बाद दबंगों से जमीन मुक्त, प्रशासन का त्वरित कदम
महर्षि वेदव्यास के रहस्य और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएँ:ए. के. चौधरी की कलम से
कानपुर के नर्वल में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की कोशिश, मछुआरों का आरोप
बलिया के कैथौली गांव में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ में ओमवीर कश्यप (20) की चाकू से गोदकर हत्या,पुलिस पर जबरन तहरीर साइन कराने का आरोप

लखनऊ, मड़ियांव इलाके में शुक्रवार रात ई-रिक्शा चालक ओमवीर कश्यप (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता राजकुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन उनसे तहरीर पर साइन कराए। ओमवीर, रहीम नगर डिडोली में अपने फूफा मिश्री लाल के घर रहकर ई-रिक्शा चलाता था, जबकि उसका बड़ा भाई बलबीर कश्यप अन्ना मार्केट में सब्जी का ठेला लगाता है।

घटना के वक्त, ओमवीर रात 9:30 बजे खदान के पास ई-रिक्शा खड़ा कर घर लौट रहा था, तभी कुछ युवकों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओमवीर को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रात 11:30 बजे पुलिस से सूचना मिलने पर राजकुमार और उनका बड़ा बेटा बलबीर ट्रामा सेंटर पहुंचे। इसके बाद पुलिस राजकुमार को मड़ियांव थाने लेकर गई, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें अनपढ़ होने के बावजूद तहरीर साइन करने के लिए मजबूर किया। राजकुमार का दावा है कि ओमवीर की हत्या एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कई युवकों ने मिलकर की है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव के अनुसार, कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top