तीर्थ प्रयागराज बहादुरगंज क्षेत्र स्थित 116 ठाकुर दीन का हाता नियर केसरवानी धर्मशाला समीप 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी योगेश तिवारी जी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाले गणपति महोत्सव का 12वां आयोजन संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 7 सितंबर दिन शनिवार को गणेश पूजन के साथ हुआ प्रतिदिन प्रात 10 बजे एवं रात्रि 8 बजे भव्य आरती श्री गणेश महोत्सव के पुजारी पं नितेश तिवारी जी द्वारा कराई जाती है जिसमें दर्जनों भक्तगण उपस्थित होकर श्रद्धा भाव से गजानन का पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आगामी कार्यकर्मों में बाल कलाकारों द्वारा अद्भुत झांकी व 16 सितंबर दिन सोमवार को विशाल भंडारा एवं 17 सितंबर दिन मंगलवार को श्री गणेश विसर्जन होना निश्चित हुआ है जिसमें आप और हम सादर आमंत्रित हैं।