


महाराजा गुह राज निषाद एवं महर्षि कश्यप जयंती पर जागरूकता और सम्मान का संदेश
कानपुर, 5 अप्रैल:
निषाद पार्क, गंगा बैराज में शनिवार को महाराजा गुह राज निषाद एवं महर्षि कश्यप जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद भदोही डा. विनोद कुमार बिंद एवं पूर्व विधायक रामकुमार निषाद ने दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ किया।
शिक्षा पर जोर देते हुए सांसद विनोद बिंद ने कहा कि समाज का प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो, इसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा दिलाएं।” परेशानी तो आएंगी पर हमें घबराना नहीं है उन परेशानियों का डटकर सामना करना होगा जिस प्रकार वीर एकलव्य जी ने किया,सफलता एक दिन में नहीं मिलती, उसके लिए धैर्य दृढ़ संकल्प,इच्छा शक्ति और लक्ष्य बनाकर काम करने की आवश्यकता है, हमारे वंशजों का बहुत गरमा मई इतिहास है उसमें एक से बढ़कर एक महाज्ञानी वीर धनुर्धर, वैज्ञानिक एवं पहाड़ों को काटकर सुगम रास्ता बनाने वाले वीर योद्धा दशरथ मांझी है 1857 की क्रांति में शक्ति चौराहा घाट पर समाधान लोचन निषाद आदि साथियों ने मिलकर 300 अंग्रेजों को गंगा में डुबोकर माराऔर उन्हे देश छोड़ने पर मजबूर किया हम ऐसे महापुरुषों के वंशज से आते हैं। परंतु कुछ ऐसे कूधारघाती लोगों ने योजना योजनावध तरीके से समाज साथ छल करके निचले पायदान पर लाने का काम किया है।आज आवश्यकता है समाज को संगठित होकर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार परक शिक्षा में भी सहभागिता लाएं। अगली कड़ी में सांसद विनोद बिंदने आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की हैं तातपश्चात श्री बिंद ने भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विमान नगर की छात्र-छात्राओं सहित जनपद के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
आरक्षण को लेकर संगठन की मजबूत आवाज के लिए
मुख्य वक्ता पूर्व विधायक रामकुमार निषाद ने कहा कि “बिना उचित आरक्षण के समाज का समुचित विकास संभव नहीं है।” उन्होंने सभी से संगठित होकर एकजुटता दिखाने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई अब आरक्षण के अधिकार के लिए है।
साथ ही महासभा के अध्यक्ष सुखलाल निषाद, राम सजीवन निषाद, कोषाध्यक्ष बृज नारायण निषाद एवं संयोजक अर्चना निषाद की भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद निषाद, पूर्व डिप्टी मेयर अंजला वर्मा, देवी प्रसाद, योगेश वर्मा,गिरजा शंकर, राज कुमार निषाद, किरन लोधी, गीता, अंजली, डा. अभिनव निषाद, इंजी. आकाश वर्मा, गिरजा शंकर कश्यप, सुशील कश्यप, मुकेश निषाद, शिवशंकर निषाद, तथा सम्मानित
मुकेश कश्यप, रामजी साहनी पत्रकार, अमित कश्यप,एड सरवन निषाद, एड नीरज निषाद,सिपाही लालनिषाद,प्रबंधक रमेश चंद्र वर्मा,
कार्यक्रम के अंत में महासभा के अध्यक्ष सुखलाल निषाद में आभार व्यक्त करते हुए कहां की यह आयोजन न सिर्फ ऐतिहासिक विरासत को याद करने का अवसर था, बल्कि सामाजिक एकता, शिक्षा और आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर समाज को जागरूक करने का एक सशक्त मंच भी बना।