

कानपुर।यह बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है!
कश्यप-निषाद आदिवासी कल्याण समिति द्वारा 15 कन्याओं का सर्वजातीय सामूहिक विवाह महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज जयंती के अवसर पर रायपुर का रामलीला मैदान 5 अप्रैल 2025 को सम्पन्न हुआ
कश्यप-निषाद आदिवासी कल्याण समिति के तत्वावधान में एक भव्य सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 15 कन्याओं का वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। यह आयोजन समाज में एकता, समरसता और सहयोग की मिसाल बना।
समारोह में विभिन्न वर्गों और समुदायों से लोगों ने भाग लिया और नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। समिति द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप वर वधु को शादी के कपड़े आवश्यक घरेलू सामग्री में अलमारी बेड चादर, गद्दा,तकिया,स्टील की टंकी, ट्रॉली बैग, थाली, लोटा, गिलास, बाल्टी, प्रेशर कुकर,आयरन प्रेस,आदि भेंट की गई। समिति
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करना था, बल्कि समाज में सामाजिक सौहार्द और समन्वय की भावना को भी बढ़ावा देना रहा।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर किया जाएगा ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर सामाजिक दिशा में कार्य किया जा सके।
समिति की ओर से सफल आयोजन में उपास्थल राजू कश्यप, रााज बहादुर पुरयार राम सहाय वर्मा, राधा कृष्ण वर्मा, किशन चन्द्र सोनकर, सजाय बाथमा चन्द्रेश कुमार विमल कुमार निषाद, राम बक्श कश्यप, मुन्ना लाल गॉड, सन्तोष कुमार गौड म कश्यप, वृह्मर्षि आर्य, सुशील त्रिपाठी, गंगाराम कश्यप, मोहन लाल कश्याप, विनय गॉड सुरेश कश्यप, शिव प्रसाद कश्यप, महावीर बाथम, राजेश बाथम,अनुभव कश्यप मनोज शुक्ला, नितिन कुमार वर्मा, राम लाल गौड, आकर्ष बाजपेई, रामजी गुप्ता, राम बाबू गौड, अमित कश्यप,स्माकान्ता कश्यप, गीता निषाद, हरीशंकर धुरिया, जय नारायण दीक्षित, देवेन्द्र सोनकर पी० शैलेश बैजू, स्वामीनाथ गोण्ड, शैलेन्द्र सचान, नरपत जैन, अनिल साहू अमित कश्यप रामकिशोर कश्यप, आदि लोग रहे।