
कानपुर, 27 जून 2025 —
1857 की क्रांति में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद समाधान निषाद और लोचन निषाद को निषाद पार्टी ने आज कानपुर के मेशकर घाट पर श्रद्धापूर्वक याद किया। इस अवसर पर उनके त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने शहीदों को नमन करते हुए कहा,
“हमारे महापुरुषों ने देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। अब समय आ गया है कि हम उनके सपनों को साकार करें। हम सही आरक्षण लेकर रहेंगे।” तथा जंगड़ना से समाज के उथान में सहायक सिद्ध होगी।
मंत्री ने इस अवसर पर निषाद पार्टी संगठन को और अधिक मज़बूत करने की रणनीति के तहत 18 मंडलों के कोऑर्डिनेटर एवं 18 महिला कोऑर्डिनेटर को शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया:
“अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर निषाद पार्टी का डंडा और झंडा लगाइए और 2027 विधानसभा चुनावों में निषाद बाहुल्य 160 सीटों पर विजय प्राप्त कर संगठन को निर्णायक शक्ति बनाइए।”
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित निषाद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मालतीदेवी निषाद (माताजी) ने भी शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट जनों में शामिल रहे:
नगर जिलाध्यक्ष: एड. सरवन निषाद
जिला महासचिव एड नीरज निषाद,ग्रामीण जिलाध्यक्ष: राज निषाद एड. हिमांचल, एड श्याम कश्यप,पत्रकार: रामजी साहनी
दीपचंद, सविता निषाद, राम बाबूराम निषाद, अर्जुन बालकिशन निषाद, रामभरोसे, आदि।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने संकल्प लिया कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और निषाद समाज के हक-अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।