कश्यप सन्देश

15 July 2025

ट्रेंडिंग

बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद का निधन, समाज में शोक की लहर

बहुत ही दुखद समाचार: बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद का निधन, समाज में शोक की लहर

बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद का निधन, समाज में शोक की लहर

पटना, 6 जुलाई 2025 — निषाद समाज के वरिष्ठ अभिभावक, पथप्रदर्शक, प्रेरणास्रोत और बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और 79 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से निषाद समाज को ऐसी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं दिखती।

ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद न केवल संगठनात्मक मजबूती के प्रतीक थे, बल्कि उन्होंने निषाद समाज के सामाजिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके सादे जीवन और उच्च विचारों ने समाज के अनेक कार्यकर्ताओं और युवाओं को प्रेरित किया।

उनकी इस असामयिक विदाई पर बिहार निषाद संघ के समस्त पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया और उनके चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उन्हें शत् शत् नमन किया।

दुख प्रकट करने वालों में प्रदेश कार्यकारी प्रधान महासचिव श्री धीरेन्द्र निषाद, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर प्रसाद सहनी, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी, श्री मदन प्रसाद सिंह, डॉ सतीश कुमार निषाद, श्री लाल बहादुर बिंद, महासचिव धनंजय कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top