कश्यप सन्देश

14 July 2025

ट्रेंडिंग

बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद का निधन, समाज में शोक की लहर

कुर्सी के झगड़े में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर रही–अखिलेश यादव

कानपुर सीएमओ की कुर्सी को लेकर 2 दिन से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहां की यू पी में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतर गई है डिप्टी सीएम की नजर अपने विभाग की बजाय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर होने की वजह से हर तरफ मनमानी और बदहाली दिखाई दे रही है।

कानपुर में कुछ दिन पहले ही डीएम जितेंद्र सिंह और सीएमओ डॉ हरदत नेमी के बीच वैधानिक दाव पेंच में विवाद बढ़ा और हरद्त नेमी को निलंबित होना पड़ा,और उनकी जगह डॉ उदय राज सिंह को कानपुर का नया सीएमओ शाशन द्वारा बना दिया गया। इसी दौरान पुराने cmo ने निलंबन के बाद  हाई कोर्ट से निलंबन के खिलाफ स्टे लाए और कुर्सी पर एक दिन के लिए काबिज हो गये। तो दूसरी तरफ शासन द्वारा नए सीएमओ डॉ उदयराज सिंह और पूर्व CMO हरदत नेमी के बीच कुर्सी के लिए झगड़ पड़े तो पुलिस बुलानी पड़ गई पुलिस द्वारा आधे घंटे वार्ता के बाद  डॉक्टर हरदत नेमी ने प्राइवेट कार से आवास पर निकल पड़े। कहां की इस अवमानना के खिलाफ  हाई कोर्ट में कंटेंमट करुँगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top